तीसरी प्रखंड के मंसाडीह, गड़कुरा और सिंघो पंचयात के अतिसुदुर्वर्ती के 8 गावों में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिये स्कूल के शिक्षक और स्कूल प्रबधन समिती को संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्मार्टफोन सौपें। इस कार्यक्रम के मंसाडीह ओपी के थाना प्रभारी श्री रवि प्रकाश पंडित मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे उन्होंने बच्चे एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनो संबोधित करते हुए आदरणीय कैलाश सत्यार्थी जी के जीवन लक्ष्य बच्चों के प्रति समर्पित पर प्रकश डालते हुए उन्होंने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के इस पहल को हम सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।
साथ ही ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एनासिय्स हेम्ब्रम ने कहा कि सत्यार्थी फाउंडेशन का यह पहल हमारे पंचायत के बच्चों के लिए पिछले दो वर्षों से पंचायत के सभी गावों में बच्चों के शिक्षा के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता कर बदलाव नजर आ रहा है , आज फाउंडेशन द्वारा बच्चे के बेहतर शिक्षा के लिए सहायक होगा।
यह कार्यक्रम आगामी एक सप्ताह तक मोबाइल वितरण कार्यक्रम प्रखंड के विभिन्न गांवों तक 225 स्मार्टफोन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्राम के फाउंडेशन के युवा मंडल, महिला मंडल और बाल पंचयात बच्चे सहित हाई स्कूल मंसाडीह के प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं संगठन के कार्यकर्ता सुरेन्द्र पंडित , संदीप नयन, भरत पाठक, राजू सिंह, छोटेलाल, तरुण, रामु आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गणेश राणा, युगल हेम्ब्रम, अमातुस हासदा, सिमोन हेम्ब्रोम एवं सन्धित गांव के स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य उपस्थित रहे।