झारखंड राज्य वॉलीबॉल संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,सर्वमान्य रूप से डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया चुने गए संघ के चेयरमैन।।। गिरिडीह,10,जुलाई।झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ की एक बैठक शनिवार को टुंडी रोड स्थित मोंगिया स्टील के मुख्य कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक में मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया मुख्य अतिथि के रुप में एवं श्रीमती त्रिलोचन कौर विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे।यह कार्यकम मुख्य रुप से मोंगिया स्टील द्वारा झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ को जमीनी स्तर पर सहयोग एवं विकास के पथ पर ले जाने के लिए समर्पित था।
जिसमें झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ( राँची ) , महासचिव जयदीप सरकार ( बाकारो ) , कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ( धनबाद ) , विशेष रुप से उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुवात द्विप प्रज्वलन के साथ हुई।बाद में झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आए झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियो ने अपना परिचय दिया एवं अपने जिले में वॉलिबॉल के विकास के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की रुपरेखा से अवगत कराया। साथ ही साथ मोंगिया स्टील लि 0 के चेयरमेन डॉ ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के सर्वमान्य आग्रह को स्वीकारते चेयरमेन के पद को संभालने की हॉमी भरी । सभा को संबोधित करते हुए डॉ 0 मोंगिया ने कहा कि मुझे काफी खुशी है कि झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ ने मोंगिया स्टील को वॉलिबॉल के विकास के लिए चयन किया और हमारे संस्था को इस योग्य समझा । उन्होनें संघ द्वारा सर्वसमती से चेयरमेन चुने जाने के लिए भी सभी पदाधिकारीयो को धन्यवाद दिया । कहा कि निश्चीत रुप से यह हमारे लिए हर्ष के साथ – साथ एक बड़ी जम्मेवारी की भी बात है । मेरी यह हार्दि इच्छा होगी कि जिस तरह से किकेट , हॉकी एवं अन्य खेलो को स्थान हासिल है। उसी प्रकार वॉलिबॉल भी इस संस्था द्वारा बुलंदियो तक पहुँचे । इसके लिए सर्वप्रथम स्कूल स्तर पर एवं सुदूर गाँव में भी वॉलिबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह नेसभा को संबोधीत करते हुए कहा कि डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के इस विशेष सर्मथन के लिए उन्हें धन्यवाद किया और कहा कि निश्चीत रुप से डॉ. मोंगिया के संरक्षण मे झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ कामयाबी के बुलंदीयो पर पहुंचेगा । कार्यक्रम को संबोधीत करते हुए झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के महासचीव जयदीप सरकार एवं कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने भी वॉलिबॉल विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का अहवाहन किया । जामताड़ा डी. ए. वी. स्कूल से आए प्रतिनिधी ने झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ को स्कूल में वॉलिबॉल कोचींग सेन्टर खोलने का प्रस्ताव रखा । इस कार्यक्रम का मंच संचालन झारखण्ड राज्य के भुतपूर्व महत्वपूर्ण खिलाड़ी राकेश कुमार सिंह ने किया । कार्यकम में वॉलिबॉल के दिवंगत खिलाड़ी गीय अशोक सिंह के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं सभा में उपस्थित सभी लोगो ने उन्हे श्रद्धांजली दी गई । सनद रहे कि स्वर्गीय अशोक सिंह जामताड़ा के एक नामचिन हस्ती रहे है, जो झारखण्ड में वॉलीबॉल के बढावा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इस कार्यक्रम में राँची , खूटी , दुमका जामताड़ा , बोकारो , देवघर , गोड्डा , कोडरमा , साहेबगंज , पलामू , गिरिडीह , गढ़वा , चतरा , हजारीबाग , धनबाद , रामगढ एवं पाकुड़ जिले के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में आए तमाम प्रतिनिधियों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।