इस विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा से दो दमदार प्रत्याशियों का आमना-सामना होने वाला है। टाइगर बनाम टाइगर , एक तरफ JLKM के प्रत्याशी टाइगर जयराम महतो और दूसरी तरफ स्व. टाइगर जगन्नाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी। डुमरी विधानसभा से टाइगर जयराम महतो ने 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है , वही बेबी देवी 28 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी।