भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जी के द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय जी को झारखंड प्रदेश भाजपा का कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके बाद उन्हें बधाइयां देने की भीड़ सी लग गई है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से संजीत सिंह पप्पू श्री प्रकाश सेठ दीपक पंडित, सदानंद राम ,सुमित कुमार, कन्हैया ओझा,अरविंद चंद्र राय ,फ़लेंद्र सिंह, ऋषिकेश चंद्र, देवराज, बुधन साब, डॉ. दशरथ नायक, दीपक शाह, दिलीप मारिक, प्रदीप राय, संत कुमार लल्लू, विवश जालान, मुकेश जालान, प्रकाश दास ,बासुदेव बर्नवाल आदि लोग उपस्थित थे।
