सोमवार,30 सितंबर 2024 को झारखंड सरकार द्वारा संचालित “झारखंड स्किल कॉन्क्लेव- 2024 जॉब ऑफर लेटर वितरण सह रोजगार प्रोत्साहन भत्ता एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह” के आयोजन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन धनबाद के बलियापुर में हुआ। जहां उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व धनबाद में सौगातों का पिटारा खोल दिया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बलियापुर आने के पश्चात भारी भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने 113 योजनाओं का शिलान्यास और 84 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही युवाओं को जॉब ऑफर लेटर का वितरण,कौशल प्रशिक्षित लाभार्थियों को लगभग 12.7 करोड़ का प्रोत्साहन राशि का वितरण और परिवहन भत्ता का वितरण किया। इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ झारखंड सरकार श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री इरफान अंसारी और टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित थे।