पीरटांड के थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। मंगलवार को उसकी जानकारी एसपी कार्यालय से मिली। बताया गया कि कुछ ग्रामीणों को प्रताड़ित करने, उन्हें नक्सली केस में फंसा देने की धमकी देने का आरोप थाना प्रभारी पर लगा था। उनसे रकम उगाही के गंभीर आरोपों से भी ये घिरे थे। इसके साथ ही पांच पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जाँच के बाद गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने ये कार्रवाई की। गौतम कुमार को लाइन हाजिर करने के बाद अब दीपेश कुमार को पीरटांड का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।इसी मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
जिन्हें निलंबित किया गया है उनमें सहायक अवर निरीक्षक कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप मंडल और कैलाश प्रसाद शामिल हैं।बता दें कि बीते दिनों पीरटांड के कुछ ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गौतम कुमार सहित इन सभी पुलिसकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जांच पड़ताल हुई और एसपीके निर्देश पर यह गंभीर कार्रवाई की गई।