झारखंड सरकार के द्वारा 2022 में जारी अधिसूचना में ऐसे पारा शिक्षक जो शिक्षक पात्रता परीक्षा(जेटीईटी) उत्तीर्ण नहीं है। उनके मानदेय में वृद्धि के लिए आकलन परीक्षा आयोजित की जा रही है।
हिंदुस्तान न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार अधिसूचना के आलोक में द्वितीय आकलन परीक्षा का आयोजन परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, यह आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक परिषद के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इस आवेदन प्रक्रिया में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए₹500 और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए परीक्षा शुरू निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों को 10% मानदेय बढ़ाया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार पहली आकलन परीक्षा में लगभग 41000 पारा शिक्षकों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमे 10500 पारा शिक्षक असफल रहे थे। इन सभी शिक्षकों को दोबारा मौका दिया जाएगा। साथ ही 19000 शिक्षक जिनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच पहले आकलन परीक्षा के बाद पूरी की गई है वह भी इसमें शामिल हो सकेंगे।