झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू रविवार को 12 बजे मधुबन पहुंचे और बाहा बोंगा पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया। आयोजन को वृहद और भव्य तरीके से कराने को लेकर मंत्री सुदिव्य सोनू द्वारा जिला प्रशासन और समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बता दें कि मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा समिति द्वारा इस पर्व को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पर्यटन विभाग आर्थिक सहयोग कर रही है। मौके पर मंत्री श्री सोनू ने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक धरोहरों के विकास और बढ़ावा देने को लेकर अबुवा सरकार प्रतिबद्ध है।
कहा कि जिला पर्यटन संवर्धन समिति द्वारा बाहा बोंगा को राजकीय महोत्सव घोषित करने के लिए राज्य को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। जिस पर सरकार शीघ्र निर्णय लेगी। साथ ही सरकार आने वाले समय में मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, बाहा बोंगा समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
