चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने मेघा सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर जिला छात्र संघ के बैनर तले शनिवार को 11 बजे पपरवाटांड़ डीसी ऑफिस से पद यात्रा निकाला। पद यात्रा में सैकड़ो की संख्या में चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शामिल हुए। शांतिपूर्ण पदयात्रा कर्पूरी ठाकुर चौक भगत सिंह चौक बड़ा चौक मुस्लिम बाजार मौलाना आजाद चौक कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक पहुंची। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड के लगभग सभी जिलों में चौकीदार भर्ती को लेकर विज्ञापन निकाली गई थी। लिखित और शारीरिक जांच पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों का अभी तक मेघा सूची जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित नहीं किया गया है जिसके कारण हम सभी का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है।
लगभग 16 से 17 जिलों में मेघा सूची जारी कर जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी करा दी गई है। लेकिन गिरिडीह जिला में अभी तक सूची जारी नहीं किया गया है इसको लेकर उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देने के साथ साथ कई बार धरना प्रदर्शन भी किया। जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन दी जाती है। कहां की आज भी जब उपायुक्त कार्यालय के प्रकोष्ठ पहुंचे तो उनके कर्मचारियों द्वारा केश करने की धमकी दी जाती है। जबकि हम लोग अपनी जायजा मांग को लेकर गुहार लगा रहे है। कहा कि हम सभी अभ्यर्थी इस पद यात्रा के माध्यम से अपील करते है कि मेधा सूची जल्द से जल्द जारी किया जाए।