राज्य में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर झारखण्ड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, बढ़ाया 31 जनवरी तक लॉकडाउन की अवधि।
उन्होंने कहा कि पहले की ही तरह पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 31 जनवरी तक पूर्णत: बंद रहेंगे। नाईट कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां जरुरी है इसके लिए लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहे, मास्क, सेनिटाइज़र का नियमित उपयोग करें। उन्होंने लोगो से ज्यादातर घर पर ही रहने की अपील की है। साथ ही पिछली बार की तरह ही उन्होंने कहा की स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा की पहले की ही भांति दवाई दुकान, रेस्टोरेंट और बार को छोड़ कर सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे।










