देवरी प्रखंड के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नाढ़ा गांव के जंगल में पेड़ से लटके युवक का शव मिला। गुरुवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक का पहचान उसी गांव के मोती यादव के 30 वर्षीय बेटे तिलकधारी यादव के रुप में की गई। घटना की सूचना भेलवाघाटी थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद ग्रामीणों के साथ जब भेलवाघाटी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची, तो नजारा ही उल्टा था। क्योंकि युवक का शव नाढ़ा गांव स्थित मृतक के घर के समीप पेड़ के बजाय जंगल में एक स्थान पर एक गड्डे में पत्तों से छिपा मिला और यही बात पुलिस को भी परेशान कर रही है कि जब पिता मोती यादव ने देखा तो तिलकधारी का शव पेड़ पर लटका था और उसकी सूचना पर जब ग्रामीण और पुलिस पहुंचे, तो शव नीचे पत्तों से छिपा था। बताया गया कि मामला बेहद संदेहास्पद है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल की गति तेज कर दी।