रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के बिरने में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में छः लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को गावां सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया गया।
एक पक्ष की ओर गावां थाना में लिखित आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बताया गया की मारपीट में घायल अपने मां की इलाज के लिए गिरीडीह जा रहे हैं आने बाद थाने में आवेदन दूंगा।
दोनों पक्षों की ओर से हुए मारपीट में मसोमात सावित्री देवी पति स्व हरखू यादव, राजू यादव पिता स्व हरखू यादव, बुद्धू यादव पिता स्वर्गीय बृहस्पति यादव गायत्री देवी पति सुबोध यादव, लीलावती देवी पति बुद्धू यादव, चिंता देवी पति कैलाश यादव घायल हो गए। डॉक्टरों ने गावां सीएचसी से बेहतर उपचार के लिए मसोमात सावित्री देवी, बुद्धू यादव व लीलावती देवी को रेफर कर दिया है।
घटना के बाबत प्रथम पक्ष के बुद्धू यादव ने बताया की विवादित जमीन पर मेरे गोतिया जबरन काम कर रहा था जिसे पुलिस के द्वारा रुकवाया हमने, पुलिस के जाते ही राजू यादव और उसकी मां ने हम लोगों पर लाठी डंडा से अचानक हमला कर दिया, जिसमें हमलोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के मसोमात सावित्री देवी ने बताया कि हमलोग काम रोक कर जमीन का पेपर निकालने घर के अंदर गए तभी मेरे भैसुर बुद्धू यादव, गायत्री देवी, लीलावती देवी और चिंता देवी लाठी ठंडा से मेरे पुत्र राजू यादव पर हमला कर दिया बेटे को बचाने गए तो मेरे साथ भी मारपीट उन लोगों ने किया जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।