रेंबा निवासी दामोदरम राम शुक्रवार को पपरवाटांड़ स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे व एसपी को आवेदन देकर जमीन कब्जा के प्रयास की शिकायत की।बताया गया कि इनकीं खतियानी जमीन पर भाजपा के कई नेताओं के मिलीभगत से जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।इसी मामले को लेकर इन्होंने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम से इन्होंने कहा कि ग्राम रेंबा में उनके परदादा स्व. दुलारचंद राम के नाम से 74 डिसमिल जमीन खतियान में दर्ज़ है। जिसका खाता संख्या 32 और प्लॉट नंबर 679 है। इसी खाता, प्लॉट जमीन का 26 डिसमिल जमीन जमुआ कोडरमा रोड निर्माण के समय भी लिया गया है। जिसका मुआवजा उन्हें मिल चुका है। जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश प्रसाद साहू समेत बहादुर सिंह, तूफानी सिंह, सुरेंद्र राम, नरेश कुमार यादव, दिलीप स्वर्णकार, राम किशुन यादव द्वारा जाली हुकुमनामा बनाकर कुछ दिन पूर्व खतियानी जमीन को जबरन कब्जा करने के लिए 50 दबंग व्यक्ति व 50 राजमिस्त्री और मजदूर के साथ उक्त जमीन पर पहुंचकर चारदीवारी का कार्य शुरू कर दिया गया था।भुक्तभोगी ने कहा कि इन्हें सूचना मिलने के बाद ये अपने दोनों पुत्रों के साथ आनन-फानन में उक्त जमीन पर पहुंचकर जमीन पर चल रहे चारदिवारी का काम बंद करने को कहा। इसी दौरान दबंगों द्वारा इन तीनों को बंधक बना लिया गया। इसी दौरान 1 पुत्र उनके चंगुल से भाग कर गांव वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद लगभग 100 की संख्या में गांव वाले वहां पहुंचकर उन लोगों से हम लोगों की जान बचाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे पुत्र की जान बचाने पहुंचे दस गांव वालों के खिलाफ दबंगों द्वारा मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है जो गलत है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जमीन की जांच कर जबरन जमीन को हथियारने का प्रयास कर रहे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।