गिरिडीह के बोडो के रहने वाले 6 लोग जामतारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रहे टाटा सूमो और बोलरो के बीच हुए टक्कर में घायल हो गए।घटना के बाद सभी को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार किया गया।हालांकि खैरियत रही की सभी को आंशिक चोटें लगी है।