होली क्रॉस स्कूल पचंबा की छात्रा ईशा सागर ने सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन कर गिरिडीह को गौरवान्वित किया है।गौतम सागर और गिरिडीह मोदी बरनवाल महिला समाज की जिला अध्यक्ष सत्यभामा सागर की बेटी ईशा सागर ने गणित मानक में 99 अंक और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक के साथ सीबीएसई बोर्ड में 95.2% अंक हासिल किए हैं।इनके रिजल्ट से विद्यालय परिवार बेहद खुश है। वहीं इन के परिवार में भी खुशी का माहौल है। माता-पिता व अन्य परिजनों के अलावे पारिवारिक मित्र प्रवीण कुमार, अभिषेक सहाय व अन्य लोगों ने ईशा को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दी है।