RTI एक्टिविस्ट राकेश मिश्र के द्वारा गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में संचालित सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों से संबंधित सूचना की मांग की गई है। जिसमे स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकानों से 10 बिंदु पर तथा शेष से 1 बिंदु पर सूचना की मांग की गई है। कुछ प्रखंडों की सूचना उपलब्ध होने के पश्चात अवलोकनोपरांत कुछ खामियां पाई गई है। जिसमे यह पता चला है कि गरीबों को कार्ड न देकर अमीरों को इसका लाभ दिया जा रहा है। जिनका 3 तल्ला, 4 तल्ला घर है उनको राशन कार्ड दिया गया है। जिनका ट्रक चलता है उन्हें भी राशन कार्ड दिया गया है। साथ ही कुछ प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नही करने की बात इनके द्वारा बताई गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गिरिडीह नगर निगम से मांगी गई सूचना के अवलोकन से पता चल रहा है कि आवास योजना में गिरिडीह नगर निगम अंतर्गत भी काफी अनियमितता बरती गई है। गरीबों को छोड़कर अमीरों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। इसके अलावे जंगल भूमि व ग़ैरमजूरवा भूमि पर भी आवास दिया जा रहा है। इस संबंध में श्री राकेश मिश्र द्वारा ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार रांची को आवास वार, ग्राम वार, पंचायत वार जांच करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है।