भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल के अरगाघाट रोड स्थित आवास पर आवासीय कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को 12 बजे प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता मौजूदथे। इसके पूर्व ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल ने मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी और अन्य भाजपाइयों का स्वागत बुके देकर किया। इसके बाद सभी ने रंजीत बरनवाल को आवासीय कार्यालय के उद्घाटन की शुभकामनाएं दिया।

इस बाबत बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ओबीसी मोर्चा का आवासीय कार्यालय का उद्घाटन कर खुशी महसूस हो रहा है। इस कार्यालय से पार्टी को मजबूती और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रंजीत बरनवाल ने कहा कि कार्यालय की आवश्यकता थी अब यहां बैठकर पार्टी से जुड़े कार्य निपटारा किया जा सकेगा।

मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव विनय सिंह संदीप दंगाई चुन्नू कांत विनीता कुमारी उषा कुमारी पिंकी कुमारी संजीत सिंह पप्पू नवनीत सिंह उमाशंकर चरण पहाड़ी मनोज शंघाई बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल सुरेश गुप्ता अमित आर्य समीर दीप सुबोध बरनवाल संजीव कुमार रितेश सिंह प्रकाश दास राजेश साहू संजीव कुमार मणिकांत भारती नवल सुरेश मंडल किशोर बरनवाल नवीन सिन्हा संजय कुमार प्रवीण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।