गिरिडीह। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह स्थित नए परिसदन भवन में प्रेसवार्ता कर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रही है।
मरांडी ने कहा, “मुझे विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुझे या मेरे परिवार को जान से मारने या किसी बड़े फर्जी मुकदमे में फंसाने की योजना बनाई जा रही है। हेमंत सरकार और उसके कुछ खास अधिकारी मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा सकते हैं या फिर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि वे लगातार झारखंड के गरीबों और शोषितों की आवाज बनकर भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। “चाहे जेएसएससी और सीजीएल की परीक्षा में धांधली हो, बालू-पत्थर और जमीन माफिया का नेटवर्क हो, शराब घोटाला हो या कोयले का अवैध खनन — मैंने हर मोर्चे पर सरकार की विफलता को उजागर किया है। यही वजह है कि मुझे टारगेट किया जा रहा है,।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगायच, कामेश्वर पासवान, हरबिंदर सिंह बग्गा, मनोज संघई और संगीता सेठ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मरांडी ने अंत में स्पष्ट रूप से कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और जनता के हित के लिए उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने राज्यपाल और केंद्र सरकार से सुरक्षा देने की मांग भी की।