गिरिडीह शहर के बीबीसी रोड से बुधवार की सुबह तीन दिवसीय अनुष्ठान को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यहां श्री शक्ति मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। इसी को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ है। अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुई। वहीं मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। बताया गया कि शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इसको लेकर जोरशोर से तैयारीयां चल रही है।