विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गिरिडीह विधानसभा सीट से अब 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं l जिनमें सुदिव्य कुमार सोनू (झामुमो, तीर कमान), निर्भय कुमार शाहाबादी(भाजपा, कमल) , नवीन आनंद चौरसिया(जेएलकेएम , कैंची), अरुंधति मिश्रा(बसपा, हाथी ), अनीशा सिन्हा(जागरूक जनता पार्टी, सेब), अश्विनी आंबेडकर(आपकी विकास पार्टी, बाल्टी), अजीत राय(फॉरवर्ड ब्लॉक, शेर), क्रांति कुमार मुर्मू(झामुमो उलगुलान, एयर कंडीशनर), आरती सिंह(निर्दलीय, आलमारी), ओम प्रकाश महतो(निर्दलीय, ऑटो रिक्शा), केशर जमाल अंसारी(निर्दलीय, सिलाई मशीन), सुनैना पाठक(निर्दलीय, कोट), डॉ बरनवास हेंब्रम(निर्दलीय, चारपाई), रामेश्वर दुसाध (निर्दलीय, स्कूल बैग) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव चिन्ह में मामूली रूप से फेर बदल भी हो सकता है। चुनाव चिन्ह को अप्रूवल के लिए रांची चुनाव आयोग भेजा गया है।