गिरिडीह में अचानक मौसम का मिजाज बदला और गुरुवार सुबह 6 बजे से ही मकतपुर समेत पूरे शहरी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग में भी इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।कड़े धूप और बेतहाशा गर्मी से गुरुवार सुबह से ही लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया कि बंगाल की खाड़ी से होकर आ रही हवा में नमी के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई।

बताया गया कि राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा बहने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बताया गया कि तेज आंधी बारिश की चेतावनी अन्य कई जिलों के साथ साथ गिरिडीह के लिए भी जारी की गई है।

