मैया सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए बुधवार शाम 5 बजे तक काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ गांडेय प्रखंड मुख्यालय में रही। योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाएं कभी प्रखंड कार्यालय स्थित सामाजिक सुरक्षा विभाग का कार्यालय , बैंक , सीएसपी , आधार कार्ड सेंटर का चक्कर लगा रही है। बुधवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रखंड कार्यालय स्थित सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग में त्रुटियों की जांच के लिए काफ़ी भीड़ उमड़ी देखी गई। महिलाओं की अधिक भीड़ पहुंचने के कारण गांडेय बीडीओ निसात अंजुम ने समाजिक सुरक्षा कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर नारायण दास , मनोज कुमार और उर्दू टंकक इरफान आलम को नियुक्त किया गया है। तीनों कर्मी महिलाओं को मईया सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

बुधवार को गांडेय प्रखंड स्थित सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में गांडेय , दासडीह , बुधुडीह , गजकुंडा , अहिल्यापुर सहित विभिन्न पंचायतों की सैकड़ों महिलाएं पहुंची हुई थी।
जांच के क्रम में पता चला कि कई महिलाओं का बैंक एकाउंट में डीबीटी प्रॉब्लम , राशन कार्ड में केवाईसी नहीं रहना, राशन कार्ड में नाम नहीं रहना , राशन कार्ड का नंबर गलत एंट्री हो जाने के कारण पैसा खाता में नहीं पहुंच रहा है. कार्यालय में उपस्थित कर्मी महिलाओं को डीबीटी कराने, राशन कार्ड का केवाईसी कराने आदि की सलाह दे रहे हैं जिसके बाद महिलाएं बैंक, आधार सेंटर और सीएसपी का चक्कर काट रही है।

बता दें कि गांडेय प्रखंड में कुल 38 हजार 525 महिलाओं ने मईया सम्मान योजना का फार्म भरा था। जिसमें 25 हजार 786 महिलाओं के खाते में 75 सौ रुपये पहुंचे. विभिन्न त्रुटियां रहने के कारण प्रखंड स्तर की 11 हजार 259 महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंच सके हैं।