मधवाडीह गाँव में बकरी चोरी मामले में पकड़े गए युवक से मंगलवार सुबह 8 बजे बेंगाबाद थाने में पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसे बकरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ सोमवार की दोपहर धर दबोचा था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में एक टेंपो में सवार कुछ लोग बकरी चोरी कर जा रहे थे। वही मधवाडीह गांव समीप घर के बाहर बंधे बकरी को यह खोलने लगा। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी और लोग हो हल्ला करने लगे। इसी दौरान इसके साथ आए कुछ लोग भागने लगे। लेकिन इसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे। इसने चोरी की घटना को स्वीकार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि टेम्पो गाड़ी में सवार तीन बकरी भी चोरी की बताई जा रहे हैं। इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोहम्मद सिद्दीक अंसारी को दी गई। मौके पर पहुंचे मुखिया ने उसे बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है।