चौकीदार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को 11 बजे डीसी ऑफिस पहुंचकर पूर्व निर्धारित स्थल यानि मेन रोड पर दौड़ कराने से संबंधित एक आवेदन उपायुक्त के नाम दिया। बताया गया कि चौकीदार की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दौड़ होना है। पहले रोड पर दौड़ कराने से संबंधित सूचना जारी की गई थी। लेकिन दो-चार अभ्यर्थियों के आग्रह पर इसे बदलकर दौड़ का स्थान गिरिडीह स्टेडियम को निर्धारित किया गया। बताया गया की गिरिडीह स्टेडियम में कई कमियां है और 1600 मीटर दौड़ की जगह अभ्यर्थियों को 1700 मीटर दौड़ लगाना पड़ेगा। यह भी बताया गया कि हम लोगों द्वारा दौड़ का प्रेक्टिस सड़क पर दौड़कर किया गया है। स्टेडियम में दौड़ की जगह भी बहुत कम बच रहा है। स्टेडियम ग्राउंड का रनिंग ट्रेक बेहद खराब है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से दौड़ का स्थल सड़क ही रहने देने का आग्रह किया है।