गावां मुस्लिम टोला में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत मिले एक हजार रुपए और फॉर्म भरने के नाम पर आंगनबाड़ी के दो सेविका गुलशन आरा और संयुक्ता देवी पर सात सौ रुपए लेने और पांच सौ रुपया मांगने का आरोप कुछ महिलाओं ने लगाया था।
खबर प्रसारित होने के बाद गावां सीओ अविनाश रंजन मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही टीम के द्वारा जांच पड़ताल के बाद रिर्पोट सौंपी जाएगी। जिसके बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के फार्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नहीं लगता है। यदि फॉर्म भरने और पास कराने के एवज में कोई पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत विभाग को लिखित रूप में दें। दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
इधर खबर प्रकाशित होने के बाद युक्त दोनों सेविकाओं ने आरोप लगाने वाली महिलाओं के घर जा कर बहला फुसला कर बयान बदलने का दबाव बना रहे हैं। कुछ महिलाएं बयान बदलने से साफ इंकार कर दी है। गौर तलब है कि एक दिन पहले महिलाओं ने कहा था कि योजना का लाभ लेने के लिए इनसे पैसे की मांग की जा रही है साथ ही मारपीट और धमकी भी दी गई है।