झारखंड में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा के रिजल्ट के बाद से परीक्षार्थियों के द्वारा गिरिडीह एवं कुछ अन्य जिले के कॉपी जांच एवं रिजल्ट पर सवाल उठाया जा रहा था। गिरिडीह में कई परीक्षार्थियों द्वारा उपायुक्त को आवेदन देकर 23 और 24 सितंबर को होने वाले दौड़ पर रोक लगवाने और कॉपी को फिर से जांच करने की मांग को लेकर आवेदन भी दिया गया था और काफी परीक्षार्थी धरना प्रदर्शन की भी तैयारी में जुट गए थे लेकिन इस संबंध में गिरिडीह परीक्षा समिति में शामिल डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट के आदेशानुसार चौकीदार भर्ती से संबंधित किसी भी संचालन और क्रियान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है।