टुंडी रोड के पंडरी के पास सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह 9 बजे तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि दो कारों की टक्कर हुई ,जिसमें कुल चार लोग घायल हो गए। बाद में बारी-बारी से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घटनास्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया था।
मृतकों में उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर के सुरेंद्र सिंह व मुकेश प्रसाद और बोकारो सेक्टर 2 का रहने वाला एक व्यक्ति शामिल है। घटना में एक महिला बुरी तरह घायल हुई है। उसे पहले धनबाद और वहां से रांची रेफर किया गया है।