नगर थाना क्षेत्र के क़ुरैशी मुहल्ला में बंद पड़े एक घर से चोरों ने लाखों के ज़ेवरात व नक़दी पर हाथ साफ़ कर दिया। गुरूवार को भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की। दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी हुस्नआरा ख़ातून ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह अपने मायके में थी और इनके घर में कोई नहीं था। बुधवार रात जब इनके पति अहमद क़ुरैशी घर में जाकर देखें तो सब ठीक था, जिसके बाद वह भी फिर अपने ससुराल चले गए और जब ये लोग आज सुबह अपने घर वापस लौटे तो देखा कि घर का चौखट उखड़ा हुआ था और घर के अंदर रखा बक्सा और तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। उसमे रखे ज़ेवरात और नक़दी ग़ायब थे। जिसके बाद इन लोगो ने नगर थाना में जाकर इसकी शिकायत की।
इधर इस बाबत नगर थाना प्रभारी सैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और फिर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।