गावां थाना क्षेत्र के सांख के लक्ष्मीबथान टोला निवासी बब्लु यादव के घर में बीते रात अज्ञात चोरों नें 05 हज़ार की नगद राशि, स्टील, पीतल का बर्तन, चावल, साड़ी व सोना, चांदी समेत सभी जेवरात लेकर फरार हो गए l

सूचना पर रविवार को पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव घटना स्थल पर पहुंच कर कहा कि रात्रि क़े लगभग 01 बजे पूरा परिवार घर में सो रहे थे। तभी चोरो ने खिड़की को तोड़कर व अंदर से कुण्डी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने गावां पुलिस से मांग किया कि मामले की जाँच पड़ताल कर चोरों को गिरफ्तार करें। बता दें कि विगत दिनों सेरुआ और सिरी में बंद पड़े घरों में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़ लिया जाएगा।