केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल फायरमैन के लिए 1130 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता :-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विज्ञान विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा :-
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18वर्ष से 27 वर्ष तक रखी गई है। अभ्यर्थियों का जन्म की तारीख 1 अक्टूबर 2001 से पहले और 30 सितंबर 2006 के बाद कि नहीं होनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
कुल पद :-
इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के लिए कुल 466 पद,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 236 पद,अनुसूचित जाति के लिए कुल 153 पद,अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 161 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कुल 114 पद निर्धारित किए गए हैं।
Link: cisfrectt.cisf.gov.in