बड़ा चौक समेत सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।शहर के सभी मोहल्ला वासी जुलूस लेकर मौलाना आजाद चौक पर जमा हुए। फिर जुलूस लेकर बरवाडी कर्बला मैदान में पहुंचे। बरवाडी कर्बला मैदान में तकरीर और नात शरीफ पढ़ा गया । तणजीम अहले सुन्नत के जनरल सेक्रेटरी इरशाद अहमद वारिस के नेतृत्व में सारा कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ,नौशाद अहमद चांद, हाफिज आसिफ इकबाल, मुबारक हुसेन मुबारक, मौलाना मुख्तार, तारीक, गांधी भाई, मो. पलटन, अकरम समेत मुस्लिम समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।