धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा ओ पी प्रभारी ने रविवार को ईंटोचांच मोड़ के करीब एक वाहन से अवैध विदेशी शराब को जब्त किया। दोपहर 2 बजे पपरवाटांड एसपी ऑफिस से इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान ट्रक ड्राइवर एवं खलासी से पूछ ताछ की गई।

ट्रक को सुबह के करीब 9 बजे घोड़थंबा ओ पी परिसर में लाया गया। जहां दिहाड़ी मजदूरों को बुलाकर ट्रक से शराब खाली करवाया गया। उक्त शराब को शराब माफियाओं द्वारा दुर्गा पूजा में खपाने अथवा सेल करने की योजना थी। बाद में खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने भी इसको लेकर घोरथंबा ओपी में प्रेस वार्ता की। बताया कि कुल 631 पेटी शराब बरामद किया गया है।