जमुआ पुलिस ने रविवार को जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर वाहन जांच में अवैध रूप से मवेसी ले जाते हुए एक बोलेरो पिकप वैन को पकड़ा। इसमें दो बैल लोड थे और इसे द्वारपहरी की तरफ ले जा रहे थे। सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस अधीक्षक को जानकरी देते हुए जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने जमुआ पुलिस निरीक्षक के निर्देशानुसार एसआई रोहित सिंह की अगुवाई में एक टीम गठन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से एएसआई राकेश रोशन पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, बेलों उरांव,चितरंजन सिंह ने उक्त पिकप वैन का पीछा किया तो अवैध रूप से मवेशी लादकर ले जा रहें पिकप वैन के चालक ने पुलिस वाहन देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर प्रतापपुर मोड़ के पास उक्त वाहन को पकड़ लिया, जिसमे दो हल चलाने वाले बैल लदा हुआ था। एसआई रोहित सिंह ने कहा कि पिकप वैन चालक सुनील कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पिता सुरेश यादव कन्दाजोर थाना जमुआ से उक्त मवेशी के कागज की मांग किया गया तो वह किसी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया।
तत्पश्चात् जप्त बोलेरो एवं दो बैल तथा गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाया गया, जिसके संबंध में जमुआ थाना में मामला दर्ज कर मवेशी तस्कर गिरोह के सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।