नगर थाना क्षेत्र के चिरैया घाट रोड का रहने वाले रंजय राम की मौत टुंडी रोड के स्वाति फैक्ट्री में फर्निश ब्लास्ट होने से हो गई। गुरुवार सुबह 7 बजे परिजनों ने इसकी जानकारी दी। बताया गया कि यह स्वाति फैक्ट्री में पिछले कई वर्षों से काम कर रहा था। गुरुवार देर रात में अचानक फैक्ट्री के फर्निश में ब्लास्ट हो गया।जिसमें यह बुरी तरह घायल हो गया। तुरंत ही इसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में ही रखा गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।