आपत्तिजनक हाल में मंगलवार सुबह 5 बजे अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के मोटकी सिंघा गांव में एक महिला और पुरुष को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।असल में यहां रिश्ते और समाज को कलंकित व शर्मसार करने वाला यह मामला सामने आया।बताया गया कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा पंचायत के मोटकी सिंघा में स्थानीय ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल जो कि रिश्ते में सगे समधी और समधन हैं इन्हें रंगे हाथों गंदे हरकत करते पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया गया कि जामताड़ा थाना क्षेत्र के पतरोडीह के युवक का विवाह गोपी सिंघा गांव में हुआ है।बताया गया कि बेटे के शादी के बाद से लडके के पिता का अपने समधी के यहाँ कुछ ज्यादा ही आना जाना होने लगा। बताया गया कि लड़की के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है।जिस कारण लड़की की माँ पास ही के गांव स्थित अपने मायके में रहती थी।बताया गया कि लड़की की माँ और लडके के पिता में नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे पर फ़िदा हो गए। जिस कारण समधी बराबर अपने समधन से मिलने उस गाँव आ जाया करता था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के ऐसे हरकत से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था,
इधर सोमवार की देर रात भी समधी अपनी समधन से मिलने उसके घर आया हुआ था। जिसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी और सभी स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों गंदे हरकत करते पकड़ लिया।
इधर प्रेमी युगल समधी और समधन एक दूसरे से अलग होने पर जहर खाकर व ट्रेन से कटकर खुदखुशी करने की बात कर रहें थे।दोनों आपस में शादी करने को रजामंदी है।
इधर सूचना मिलने पर दोनों पक्ष के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे।इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।