गिरिडीह पुलिस ने पीरटांड इलाके से एक लाख रुपए का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गुरूवार को पपरवाटांड स्थित पुलिस कार्यालय से एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार नक्सली माओवादी दस्ता का सक्रिय नक्सली था।
इनके पास से पुलिस ने कई हथियार और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। अलग-अलग प्रकार के चार राइफल, प्रिंटर, स्कैनर, स्टेपलाइजर, हार्ड डिस्क, आईपॉड, इनवर्टर, लैपटॉप, चार्जर समेत कई सामान बरामद किए हैं। एसपी डॉ. विमल कुमार ने जानकारी दी की लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढवा गांव में आने की सूचना प्राप्त हुई थी और यही से संगठन का मीटिंग कर शहादत फैलाने और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने का रणनीति बनाए जाने वाली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ बल के सहयोग से टीम युक्त गांव पहुंचकर जंगल की घेराबंदी करते हुए संगठन पर हमला बोला गया, भागने के क्रम में लक्ष्मण राय को पकड़ा गया। इसके बाद इसके निशानदेही पर अलग-अलग हथियार बरामद किए गए।
वहीं अन्य लोगों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया कि गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मण राय का अपराधी इतिहास काफी लंबा रहा है। कई थानों में लूट मारपीट और अलग-अलग धाराओं से संबंधित मामला दर्ज है।