भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गिरिडीह के द्वारा JSSC CGL परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर गुरुवार को टॉवर चौक पर सीएम हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका। सबसे पहले सभी भाजपाई झंडा मैदान में जमा हुए। यहां से पैदल रैली के माध्यम में हेमंत सोरेन की सरकार पर नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचकर सीएम का पुतला दहन किया गया।साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। कहा की जिस तरह से पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। युवाओं ने परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की। भाजपाइयों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सीजीएल परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है। इसके कारण योग्य छात्र हक से वंचित रह जायेंगे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी समेत अन्य भाजपाइयों ने कहा कि इस परीक्षा के जरिये राज्य के होनहार और मेहनती युवाओं का भविष्य तय होना था, लेकिन इतनी बड़ी धांधली में राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो गंभीर समस्या है। कहा की सरकार द्वारा ली गई परीक्षा को हर हाल में रद्द करके फिर से सही तरीके से परीक्षा ले और 15 दिनों के अंदर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करे। भाजपा के नेताओ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है।
इस कार्यक्रम में दिनेश यादव, चुन्नू कांत, प्रो. विनीता कुमारी,शालिनी वैशखियार,किरण मंडल, कुमार सौरभ, आकाश सिंह, रंजीत राय,शंभू शर्मा, संदीप देव, श्रेयांश सिन्हा, विक्की गुप्ता, मनीष राम, लखन गुप्ता, अमित कुमार, कुंदन सिंह, राजेश विश्वकर्मा , गोपी दास, मनु उपाध्याय, बबलू दास, रणवीर यादव, करण कुमार, जुगनू वर्णवाल, अवनीश पांडे, आकाश सुमन, पिर्यांशु, राज पांडे, विशाल कुमार, किशलय, राहुल, नीतीश, पंकज कुमार, आलोक केसरी, नवीन वर्मन, रोहित यादव, सूरज शर्मा, अभिषेक सिंह, दिश्वेश पाठक, आर्यन साह, राहुल यादव, गोरभ चंद्रवंशी,किरण मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।