गिरिडीह कॉलेज के एक निर्माणाधीन भवन की फॉल्स सीलिंग गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के वक्त मौके पर कोई नही था। असल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो सकता था। इस कार्यक्रम में कई लोग घायल हो सकते थे लेकिन उससे पहले एक घटना घट गई और कार्यक्रम स्थल को फिर बदल दिया गया।
दरअसल सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में झारखंड युवा मोर्चा का सम्मेलन होने वाला था। इस सम्मेलन को कल्पना सोरेन संबोधित करने वाली थी। कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। सजावट हो चुकी थी, बाजा लगाने का काम भी चल रहा था।
इस बीच सोमवार की सुबह कार्यक्रम स्थल के हॉल की फॉल्स सीलिंग गिर गई। जिस वक्त फाल्स सीलिंग गिरी उस वक्त वहां पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। मजदूर थोड़ी दूर पर थे, इसलिए किसी को चोट नहीं लगी।
सीलिंग गिरने की वजह से कार्यक्रम को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।