जेएलकेएम प्रत्याशी मो. सलीम पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा मंगलवार शाम 4 बजे डीसी ऑफिस से इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में JLKM के प्रत्याशी मो० सलीम के द्वारा अपने प्रचार प्रसार तथा प्रचार सामग्री में फर्जी तरीके से डॉक्टर की उपाधि जोड़कर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा था, इस तरह यह मामला आचार संहिता का उल्लघंन है। जिसे लेकर बिरनी थाना में BNS एक्ट एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और अनुसंधान एवं अग्रेतर कारवाई की जा रही है। अब तक जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कुल 4 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।