गांडेय के पंडरी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर मिल्क ओटो भैन व बाईक में जोरदार टक्कर हुई जिसमें बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाईक व मिल्क ओटो भैन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर ताराटांड़ थाने कि पुलिस घटनास्थल पहुंची व गंभीर रूप घायल युवक को ग्रामीणों व राहगीरों कि मदद से सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक धनबाद जिला अंतर्गत पांडरकनाली दक्षिण गर्भुडीह के निवासी शंकर महतो का लगभग चालीस वर्षीय पुत्र समरेश महतो था।

मिली जानकारी के अनुसार मिल्क ऑटो धनबाद की ओर से आ रही थी और बाइक गिरिडीह की ओर से जा रही थी। इस घटना से पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाईक व मिल्क ओटो भैन को कब्जे में ले लिया है।