न्यू बरगंडा रोड स्थित श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय के भवन का रिनोवेशन कार्य को लेकर रविवार को गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने कॉलेज परिसर में इसका विधिवत्त शिलान्यास किया। वहीं योगीटांड में कॉलेज के नए परिसर के चारदीवारी निर्माण कार्य को लेकर भी विधिवत शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। बताया गया कि कॉलेज के नए भवन परिसर का 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से 20 एकड़ जमीन का चार दीवारी निर्माण कर पूरा होगा।

शिलान्यास के बाद विधायक श्री सोनू ने कहा कि मेरा सपना है कि झारखंड का पहला महिला यूनिवर्सिटी गिरिडीह में बने। कहां की जिस स्थान पर कॉलेज अभी संचालित है वहां कम जमीन रहने की वजह से सारी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती थी इसको लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर योगीटांड में 20 एकड़ जमीन श्री आरके महिला कॉलेज के लिए उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही बच्चियों को पढ़ने के लिए सारी सुविधाओं के साथ-साथ हॉस्टल भवन खेल ग्राउंड ऑडिटोरियम अध्यापकों के लिए रहने की व्यवस्था का निर्माण होगा ताकि बच्चियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।
मौके पर जेएमएम नेता संजय सिंह पप्पू कॉलेज की प्रिंसिपल मधु श्री सैन सान्याल प्रोफेसर सुनील कुमार और कॉलेज के प्रोफेसर कर्मचारी संवेदक बंटी सिंह हिमांशु पीतांबर झा अजय कांत आदि लोग मौजूद थे।












