काली बाड़ी रोड़ स्थित भी-मार्ट के बगल में केक्स एंड केक्स नामक केक दुकान का उद्घाटन रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। बताया गया कि इस केक दुकान का यह दूसरा ब्रांच होगा। जहां सभी तरह के पूर्ण वेजीटेरियन केक उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही बर्गर, पाव, बन, चोको लव क्रीम बन सभी तरह के केक उपलब्ध रहेंगे।
दुकान संचालक सौरभ मुखर्जी और स्मिता मुखर्जी ने बताया कि मेरे इस दुकान में शुद्धता का पूरा ध्यान रखते हुए केक बनाया जायेगा और पूर्ण रूप से वेजीटेरियन के उपलब्ध रहेंगे। बताया गया की सबसे कम कीमत का मात्र ₹180 में केक उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही बर्थडे एनिवर्सरी और अन्य तरह के पार्टी के लिए सजावट सामग्री भी उपलब्ध रहेंगे।
झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह और सुमित कुमार ने दूसरी शाखा के उद्घाटन पर संचालक को बधाई देते हुए बेहतर सेवा प्रदान करें ऐसी कामना की। मौके पर कई लोग मौजूद थे।