पिहरा मानपुर में जमीन बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। गुरुवार शाम 5 बजे दोनों का इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि घटना में छोटे भाई का पैर का 90 प्रतिशत भाग कट कर झूल गया, बीच बचाव कर रही छोटे भाई की पत्नी सोनी के सिर पर बड़े भाई ने टांगा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना में बीच बचाव कर रहे उनके बच्चे राहुल कुमार, खुशबू कुमारी और अंजलि कुमारी के साथ भी मारपीट किया गया। घटना के बाद सभी घायलों को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
प्राथमिक उपचार के पूर्व घायलों ने गावां पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई कि मांग की है। इस संबंध में घायल नागेश्वर दास ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर कई बार बड़े भाई अशोक दास से बात-चीत के साथ पंचायती हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। खाली जमीन में घर बनाने को लेकर गुरुवार की सुबह बड़े भाई से बहसा-बहसी हुआ था। जिसके बाद बड़ा भाई शराब पी कर आया और कुल्हाड़ी से इस पर हमला कर दिया। जिसमें इसका पैर का निचला भाग 90 प्रतिशत कट कर झूल गया है। बीच बचाव करने आई पत्नी सोनी देवी के सिर पर टांगा से हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।