चुंजका निवासी दामोदर यादव हत्याकांड को लेकर मुफस्सिल थाना के बाहर हो रहे धरना प्रदर्शन में रविवार को 1 बजे डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे। यहां इन्होंने दोषियों पर गंभीर कार्रवाई की मांग की। जयराम महतो के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ काफी आक्रोशित हो गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने थाना के गेट को बंद कर दिया है। इधर डुमरी विधायक जयराम महतो ने दामोदर महतो के परिजनों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर पत्रकारों से बात करते हुए जयराम महतो ने कहा कि दामोदर यादव हत्याकांड में पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए भी पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में छोटी-छोटी बात को लेकर इस तरह की जघन्य हत्या की जा रही है, जो काफी निंदनीय है।












