सिहोडीह के समीप उसरी नदी में नया पुल के नीचे पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सोमवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात व्यक्ति के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी। मौके पर मुफ़स्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुँची और शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कुछ लोग व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं। मुफ़स्सिल पुलिस ने बताया गया कि एक मछवारे ने सबसे पहले इसे देखा और शव को नदी के किनारे लेकर आया, जिसके बाद नया पुल में तैनात दो आईआरबी के जवानों को इसकी जानकारी दी। आईआरबी के जवानों ने मुफ़स्सिल थाना में इस बात की जानकारी दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।