सिहोडीह के पंडरडीह स्थित एक कुएं से संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार को 12 बजे एक युवक का शव पाया गया। मृतक की पहचान सिहोडीह के स्वर्गीय भुवनेश्वर राणा के पुत्र अशोक राणा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार युवक चार दिनों से लापता था। वहीं मंगलवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इधर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला और जांच पड़ताल शुरू की। ईधर परिजन व आसपास के लोगों ने पुलिस से गंभीरता से इस मामले के जांच पड़ताल करने का आग्रह किया। घटना को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। अब पुलिसिया जांच पड़ताल से ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।