बैंगाबाद के रायडीह में सोमवार सुबह 6 बजे एक नवजात शिशु का शव सड़क किनारे पाया गया। नवजात शिशु के शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे। अहले सुबह स्थानीय लोगों की इस नवजात शिशु के शव पर पड़ी तो सब के सब दंग रहे गए। शव का दोनों पैर कुत्ते नोच का खा चुके थे। यह बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और सभी लोग उस कलयुगी मां को कोस रहे थे, जिस मां ने इस बच्चें को जन्म दिया होगा। घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के टीम ने उसे नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।