JLKM प्रत्याशी जयराम महतो ने गुरुवार, 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन उनके नामांकन रैली में एक अप्रिय घटना घटित हो गई। टाइगर जयराम महतो के नामांकन रैली में जा रहे युवक की मौत गुरुवार को एनएच बायपास रोड इसरी में हो गई। 3 बजे दोपहर इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि इसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
घटना में 22 वर्षीय बाइक चालक युवक धर्मेंद्र साव की मौत हो गई। बाइक चालक डुमरी पंचायत के धनहारा निवासी प्रीतम साव का पुत्र धर्मेंद्र साव है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की खबर सुनते ही आजसू नेत्री यशोदा देवी ,प्रमुख प्रतिनिधि गुलाब यादव, शोकाकुल परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया। असंतुलित बाइक में जेकेएलएम का झंडा लगा हुआ था।