मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ निवासी मोहम्मद तुफैल अंसारी के ऊपर इनकी मां ने उबलता पानी डाल दिया। जिससे इनका शरीर जल गया। रविवार को 11 बजे इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। 39 वर्षीय घायल मोहम्मद तुफैल अंसारी ने बताया कि यह बाहर रहकर रोजगार करते है। कुछ दिन पहले घर आए हुए थे। कहा कि ये पुस्तैनी घर से हट कर एक अलग मकान बना कर रहते है। यह मेरी मां को खल रहा था। इसी से गुस्से में आकर इसकी मां ने इसके ऊपर खोलता हुआ पानी डाल दिया। जिससे मेरा शरीर जल गया। बाद में इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज चल रहा है।