गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में गुरुवार की देर रात्रि चार अज्ञात तलवार धारियों ने घर में अकेली महिला को तलवार दिखा कर घर में रखे जेवर समेत कई कीमती समान लूट ले गए।
भुक्तभोगी सेरुआ निवासी सविता देवी पति श्यामसुंदर रविदास ने बताई कि घर के आंगन में खाट पर सोए थे इसी बीच चार अज्ञात लोग घर के आंगन में लकड़ी का गेट खोल कर आ गए, चारो मुंह में कपड़ा बांध हुए थे और एक व्यक्ति हाथ में तलवार और टॉर्च जला कर आंख पर मारते हुए सामने खड़ा हो गया। जिसके बाद तीन व्यक्ति घर के अंदर जा कर लाखों के जेवर, कांसा के बर्तन और कपड़ा ट्रंक का ताला तोड़ कर ले कर चले गए। हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हुए तब तक चारो फरार हो गए थे। सुबह नदी के किनारे समान फेंका हुआ मिला। उन्होंने गावां पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कि है।